26 नवंबर 2008 को मुंबई दहल गयी थी. पाकिस्तान से आए दस आतंकवादियों ने पूरे शहर को आतंक की भट्ठी में झोंक दिया था. लेकिन उसी रात जिस इकलौते जिंदा आतंकवादी को मुंबई पुलिस ने धर दबोचा, वो था अजमल आमिर कसाब. उस कसाब को उसके गुनाहों की सजा मिली है पूरे 1455 दिन बाद.