दिल्ली के जंतर-मंतर ने ढाई साल पहले अन्ना हजारे का पहला अनशन देखा था. तब अन्ना के पीछे थे अरविंद केजरीवाल. ढाई साल बाद उसी जंतर मंतर पर वह सबसे आगे खड़े हैं. आंदोलन से दल बनाकर और दल से जीत की दहलीज लांघकर.