भ्रष्टाचार से परेशान राजस्व सेवा के एक अधिकारी को इससे जंग लड़ने का आइड़िया आता है. ये लड़ाई एक दिन उसे दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा देती है. अरविंद केजरीवाल की कामयाबी देखकर आज कोई भी कह सकता है- व्हाट एन आइडिया सर जी.