आपने बाल हठ के तो तमाम किस्से सुन रखे होंगे, क्या कभी वाल हठ के बारे में सोचा है. ये जरा नए तरह का हठ है जो आजकल सियासत की दुनिया में चल रहा है. जी हां ये है केजरीवाल हठ. बात बात पर हठ. कभी धरना देने का हठ, कभी सिक्योरिटी न लेने का हठ और अब उन्होंने नया हठ ठाना है, जनलोकपाल बिल का हठ.