scorecardresearch
 
Advertisement

किस्‍मत और कनेक्‍शन ने पॉन्‍टी को रंक से बनाया राजा

किस्‍मत और कनेक्‍शन ने पॉन्‍टी को रंक से बनाया राजा

आपने शराब के चक्कर में राजा के रंक होने की कहानियां तो कई बार देखी-सुनी होंगी, लेकिन शराब किसी को रातोंरात रंक से बादशाह कैसे बना देती है, इसकी मिसाल का नाम है पोंटी चड्ढा. मुरादाबाद में शराब के ठेके के आगे चखना बेचने का धंधा आंखों में कब सपना बनकर चमका और कब किस्मत और कनेक्शन ने उसे कामयाबी के आसमान पर पहुंचा दिया, इसका पता पोंटी चड्ढा के आजू-बाजू रहने वालों को भी नहीं लगा.

Advertisement
Advertisement