पाकिस्तान आज चौतरफा मुश्किलों से घिरा है. इस्लामाबाद में ऐसी अटकलें है कि इसी आधार पर आर्मी चीफ कियानी ने राष्ट्रपति जरदारी से कहा है कि वो 16 मार्च तक हालात ठीक करें तो बेहतर होगा. अब आर्मी चीफ की इस नसीहत को क्या समझा जाए.