दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला प्रयागराज की धरती पर लगा हुआ है. इसमें श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है. शाही स्नान में करोड़ों में लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच आकर्षक का केंद्र है वे साधु जो हिमालय की कंदराओं से, गुफाओं से और सरोवर के किनारे तपस्या के बाद यहां पहुंचे हैं. वह भी अपने अनोखे-विरले अंदाज में. आप भी देखिए हमारे साथ हमारे कुंभ पर खास प्रोग्राम में.
The world largest religious and spiritual fair is on the land of Prayagraj. In it the continuation of devotees continues. The arrival of people in crores is being estimated. But among them all is the center of attraction, the Monks-Baba, who have come here from the Himalayas, caves and the banks of the lake. That too in its unique-rare form. You also see with us in our special program of Kumbh.