कैदी नंबर 3312. जी हां लालू यादव को रांची की बिरसा मुंडा जेल में यही नंबर मिला है. कैदियों की जिंदगी, कैदियों का रहन सहन और कैदियों का खाना. ठाठ-बाट के साथ बिंदास जिंदगी बिताने के आदी लालू के लिए जेल की जिंदगी का एक एक पल भारी है.