बस 30 दिन का वक्त दिया है ट्रंप ने. इसके बाद होगी आर पार की लड़ाई. ट्रंप ने चार पेज की चिट्ठी में डब्ल्यूएचओ के सारे गुनाहों की पोल खोल कर रख दी है. एक एक गुनाह का हिसाब मांगते हुए ट्रंप ने कहा है कि या तो सुधर जाओ वरना हमेशा हमेशा के लिए हम पैसे का मोहताज कर देंगे. क्या है पूरी कहानी? जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट.