विशेष के आज के कार्यक्रम में बात करेंगे धर्म युद्ध की. इस धर्म युद्ध में धर्म कितना है और युद्ध कितना है, ये अभी कोई नहीं कह सकता. लेकिन भोपाल में जब एक साध्वी कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह को टक्कर दे रही हैं, तो दिग्विजय सिंह ने भी साधुओं का चक्कर लगा लिया है. हिंदू चेहरे के तौर पर बीजेपी से चुनाव मैदान में उतरी साध्वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ, दिग्विजय सिंह के लिए भोपाल में कंप्यूटर बाबा ने हठयोग किया है. देखें वीडियो.
BJP is fielding Sadhvi Pragya Thakur from Bhopal seat against Congress senior leader Digvijay Singh. The entry of Sadhvi Pragya in politics has sparked the debate of Hindutva Card. But, now the Congress party, in return of the Hindutav card of BJP, has played another its own Hindutva Card. On Tuesday, computer baba, who was once a Minister in Shivraj government, came in support of Congress leader Digvijay Singh. Computer Baba, along with thousand other Sadhus performed Hawana in support of Digvijay Singh. Watch video.