scorecardresearch
 
Advertisement

Jabalpur Hospital Fire: जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल में लगी आग का जिम्मेदार कौन? देखें विशेष

Jabalpur Hospital Fire: जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल में लगी आग का जिम्मेदार कौन? देखें विशेष

जबलपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में लापरवाही की आग लगी, ऐसी आग जिसने दस परिवारों में मातम मचा दिया, जो लोग अपनी जिंदगी को बचाने के लिए इलाज कराने इस न्यू लाइफ अस्पताल में गए थे, उनमें से 10 की लाइफ यहां लगी आग में खत्म हो गई, मगर सच यही है. जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल में ऐसी लपटें उठी कि देखते ही देखते पूरा का पूरा अस्पताल उसकी चपेट में आ गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन जबतक पूरा अस्पताल खाक हो चुका था. अब सवाल ये है कि इन 10 मौत का जिम्मेदार कौन है? देखें विशेष.

A private hospital in MP's Jabalpur was burned due to a massive fire. It is being told that 10 people died in this accident and many were injured. The people who were injured are sent to another nearby hospital for treatment. But the question is who is responsible for the loss of those families who lost their loved ones. Watch Visheh.

Advertisement
Advertisement