मैगी की मुसीबत बढ़ती चली  जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कुछ राज्यों में मैगी पर प्रतिबंध लगा, तो कई राज्यों में उसकी सैंपल की जांच चल रही है. ताकि पता लग सके कि हर रसोई घर में पहुंच चुका ये नूडल्स कितना खतरनाक है.