प्रयागराज में 45 दिन चले महाकुंभ का आज समापन हो रहा है. इस दौरान 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ और अयोध्या में भी लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे. प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालु भी काशी और अयोध्या पहुंच रहे हैं. महाकुंभ की सफलता पर सियासी बयानबाजी भी जारी है. सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसा तो अखिलेश यादव ने व्यवस्था पर सवाल उठाए.