मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर ट्रेन में हुए शूटआउट की खबर ने देश को सन्न कर दिया. महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में एक RPF कांस्टेबल ने अपने सीनियर ASI पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इस कत्ल-ए-आम में ASI और 3 यात्रियों की मौत हो गई. देखिए विशेष.
An RPF constable fired at his senior ASI on board the Jaipur-Mumbai Express train in Palghar, Maharashtra. ASI and 3 passengers died in this shootout. Watch Vishesh.