अब तक तो किसी फिल्म की कहानी या उसके किरदार को लेकर बवाल मचा करता था, पर यह तो हद ही हो गई. माई नेम इज खान का किसी विवाद से लेना-देना नहीं है. बावजूद इसके, शिवसेना इसके पीछे हाथ धोकर पड़ गई है.