4 जून को मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर जब उनके घर तक पहुंची तो हर जगह मातम पसर गया. परिवार आंसुओं में डूब गए. पूरा देश उन जांबाजों की शहादत को सलाम कर रहा है, जिन्होंने वतन की आन पर अपनी जान कुर्बान कर दी.
Manipur ambush: victim s families await bodies