हिमालय तप रहा है. हिमालय का माथा गरम हो चुका है और अब तो हिमालय पूरे देश को प्यासा मार देने पर उतारू नज़र आ रहा है. हिमालय से बर्फ तेज़ी से खत्म हो रही है. जिन लोगों ने हिमालय की मौजूदा सूरत देखी है, उन्हें डर सता रहा है कि कहीं आने वाले दिनों में पूरी तरह नंगा ना हो जाए हिमालय.