आतंकियों ने जम्मू-पठानकोट हाईवे पर एक ऑटो को अगवा किया था और हथगोला फेंकने के बाद अंधाधुंध फायरिंग करते हुए थाने में घुस गए. आतंकियों ने थाने पर हमले से पहले थाने के बाहर एक नागरिक को मार डाला. फिर पुलिस स्टेशन के बाहर संतरी को गोली मारी. थाने से निकलने के बाद आतंकियों ने एक टेम्पो ट्रक के क्लीनर को गोली मारकर ट्रक पर कब्जा किया और उसी से सांबा के आर्मी कैंप पहुंच गए.