दुनिया भर में हिंदुस्तान की ताकत बढ़ रही है. इसका दबदबा बढ़ रहा है लेकिन बढ़ती ताकत और दबदबा हिंदुस्तान के अपमान को रोक नहीं पा रहे हैं. और ये अपमान अक्सर हमारे खिलाड़ियों की बेइज्जती की शक्ल में सामने आता है. ताजा मामला लंदन का है, जहां भारतीय शूटरों का अपमान किया गया. वहां शूटिंग रेंज से वापस लौटते समय भारतीय खिलाडियों को न सिर्फ बस में चढ़ने से रोका गया बल्कि बस में सवार खिलाड़ियों को भी बेआबरू कर उतारने की कोशिश हुई.