भारत की राजनीति का चर्चित चेहरा नरेंद्र मोदी लोकसभा जीतकर प्रधानमंत्री बने, फिर खुद को प्रधान सेवक करार दिया. पहले बीजेपी मोदी की पहचान बनी. फिर मोदी उसकी पहचान बन गए. अब उसी पार्टी के लिए मोदी प्रधान प्रचारक के नए किरदार में हैं.