लद्दाख में चीन की चालबाजी को भारत ने पलट दिया है. चाहे युद्ध की रणनीति हो या कूटनीति - भारत ने चीन को हर कदम पर चौंकाया है. इस बीच जो सबसे बड़ी खबर आई वो ये कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच फोन पर बात हुई है. बातचीत में भारत-चीन सीमा पर तनाव का मुद्दा भी शामिल था. ये नहीं भूलना चाहिए कि अमेरिका भारत का रणनीतिक साझीदार यानी स्ट्रैटजिक पार्टनर है. ऐसे में ये बातचीत काफी मायने रखती है. देखें विशेष.