बीजेपी ने अपने सबसे बडे नेता नरेंद्र मोदी को बनारसी बाबू बनाया तो उनकी टक्कर में आप ने अरविंद केजरीवाल को लड़ाने का मन बना लिया. 25 फरवरी की केजरीवाल की वाराणसी रैली के बाद मुकम्मल रणनीति बनेगी. लेकिन मोदी की तर्ज पर ही केजरीवाल भी आप के बनारसी बाबू तो बन ही चुके हैं.