scorecardresearch
 
Advertisement

जल्‍द कहर बनकर बरसने वाला मानसून

जल्‍द कहर बनकर बरसने वाला मानसून

कुदरत के साथ जिस तरह इंसानों ने छेड़छाड़ की है, उसके जवाब में कुदरत भी करारी किक मार रही है. जिस मानसून को लेकर मई और जून में आंखें तरस गईं, वही मानसून अब कहर बनकर बरसने वाला है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के लिए काली घटाएं कमर कस चुकी हैं. मौसम विभाग ने सरकार के कानों में खतरे की घंटी बजा दी है.

Monsoon brace for heavy rain says Met

Advertisement
Advertisement