बीजेपी ने देश भर में नमो-नमो चाय पार्टी शुरू की. इसके जरिए खुद बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चाय की चुस्की के साथ दो बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों से जुड़ भी चुके हैं. लेकिन अब चुनाव आयोग ने पार्टी को हिदायत दे दी. आयोग ने कहा कि चाय पिलानी है तो उसका हिसाब दो, नहीं तो ये चाय घूस वाली चाय हुई.