बीजेपी ने पीढ़ी का बदलाव देख लिया. अटल-आडवाणी का दौर तो परदे के पीछे जा चुका है, अब राजनीति और सत्ता के रंगमंच पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी अपनी भूमिका निभाने लगी है. दोनों की कामयाबी और काम करने का अंदाज बताता है कि ये है जोड़ी नंबर 1.