लोकसभा चुनाव में जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि उनपर ईश्वर की कृपा है. उन्हें ईश्वर हमेशा शक्ति देते हैं. एक साल पहले नरेंद्र मोदी को केदारनाथ हादसे के बाद वहां जाने की इजाजत नहीं मिली थी. लेकिन अब नरेंद्र मोदी को केदारनाथ जाने से भला कौन रोक सकता है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही केदारनाथ जाने वाले हैं.