बस 11 साल में देश का सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार ऐसे हादसे का शिकार हुआ, जिसकी कल्पना से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसे एक दुखद संयोग कहेंगे या कुछ और, लेकिन हिंदुस्तान में जिस परिवार का सियासी सिक्का सबसे ज्यादा चलता है, उस परिवार में मौत हमेशा भयानक शक्ल में आई. और उसमें सबसे ज्यादा दहलाने वाली मौत थी राजीव गांधी की.