जो प्रकृति हमे पनाह देती है, अब वही हमे अपना निवाला बना रही है. कहीं भूकंप तो कहीं भूकंप से पैदा हुई सुनामी हजारों लोगों को लील रही है. वजह का कोई पता नहीं. तो क्या कहीं मंगल की बदली हुई दशा-दिशा ही इसके पीछे तो नहीं.