scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavrius का नया स्ट्रेन है कितना खतरनाक? Britain Lockdown के लिए हुआ मजबूर!

Coronavrius का नया स्ट्रेन है कितना खतरनाक? Britain Lockdown के लिए हुआ मजबूर!

जब दुनिया को ये उम्मीद थी कि नए साल में कोरोना से पीछा छूट जाएगा तब ब्रिटेन में नया कोरोना वायरस सामने आ गया. ये कोविड-19 का नया स्ट्रेन यानी नया रूप है. ये ब्रिटेन में सामने आया है. ब्रिटेन ने इसे B.1.1.7 कोडनेम दिया है. ये 70 फीसदी तेजी से फैलता है. ये कितना खतरनाक है इसका अंदाजा नहीं है लेकिन कुछ वैज्ञानिक इसे फैलने की रफ्तार के लिहाज से ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं. ब्रिटेन में नया कोरोना वायरस कहीं पिछले वायरस की तरह भारत में दाखिल न हो जाए इसके लिए भारत सरकार ने अभी से कई कदम उठा लिए हैं. उसे ब्रिटेन से फ्लाइट पर रोक लगा दी है. 22 दिसंबर रात 12 बजे से ब्रिटेन से भारत के लिए या भारत से ब्रिटेन के लिए कोई भी विमान उड़ान नहीं भरेगा. देखें विशेष, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement