गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पूरे देश में घूम घूमकर विकास के मॉडल, देश की दिशा और दशा पर भाषण दे रहे हैं. लेकिन सबको इंतजार तो नीतीश के बोलने का था. और जब नीतीश बोले तो नरेंद्र मोदी का डेवलेपमेंट मॉडल भरभरा गया. हर बात का करारा जवाब दिया नीतीश कुमार ने.