हैदराबाद शहर अब ज़िंदगीभर के जख्म में बदल चुका है. 16 मौतों के मातम में डूबा हैदराबाद अब बाकी हिंदुस्तान से सवाल पूछ रहा है. 52 साल के वेंकटेश्वर अब कभी घर नहीं लौटेंगे. 13 साल की बेटी पूछती है क्यों?