वो संत का लबादा ओढ़कर बिछा रहा था अपनी शैतानी बिसात. ज़माने की नज़रों में बाबा भीमानंद संत था और जिस्मफरोशी की मंडी में सबसे बड़ा दलाल. दिल्ली पुलिस के शिकंजे में फंसा ये इच्छाधारी बाबा अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना जाल फैलाना चाहता था. इसके लिए तैयार हो चुका था इच्छाधारी का चक्रव्यूह.