अमेरिका ने अब माना है कि सैयद सलाहुद्दीन एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी है. जबकि भारत तो पिछले दो दशक से चीख चीखकर दुनिया को उसकी सच्चाई बताता रहा है. जब हिजबुल का आतंक अपने चरम पर बढ़ रहा था, उसी दौरान सलाहुद्दीन की मांद में घुसकर आजतक ने उससे बात की थी. हमारे सहयोगी पुण्य प्रसून वाजपेयी ने सोलह साल पहले सलाहुद्दीन का इंटरव्यू किया था. आप एक बार फिर देखिए उस इंटरव्यू के कुछ खास हिस्से.