जिस संजीवनी बूटी को अब तक विज्ञान नकारता था, उसी को खोजने के दावे वैज्ञानिक भी कर रहे हैं.  बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि योगपीठ ने तो अपनी प्रयोगशाला में एक साल तक परीक्षण करने के बाद ये दावा भी कर दिया है- देखो, यही है संजीवनी.