इस दुनिया की आबादी इतनी बढ़ गयी है कि अब तो वैज्ञानिक भी नए ग्रह पर नए आशियाने की बात करने लगे हैं. इस कड़ी में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा धरती से भीड़ को घटाने के लिए मंगल ग्रह पर बसाएगा नया मुहल्ला.