आईपीएल-6 में फिक्सिंग की फांस ऐसी बढ़ी कि बीसीसीआई के मुखिया श्रीनिवासन को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी. लेकिन सवाल है कि फिक्सिंग का सच क्या है. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन धोनी में फिक्सिंग के पीछे की मंशा और आईपीएल का एक एक सच बेनकाब हुआ.