आज दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष ने अपना दम दिखाया. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में ये दल यहां इकट्ठा हुए थे, मगर सबकी नजर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरेवाल पर थीं, जो सोनिया गांधी के ठीक बगल में बैठी थीं. सुनीता केजरीवाल पहली बार बगैर अरविंद केजरीवाल के इतने नेताओं के साथ दिखीं, अब सवाल उठ रहा है कि क्या सुनीता केजरीवाल की पॉलिटिकल लॉन्चिंग हो गई है?