पाकिस्तान की फितरत ऐसी है कि वो दोस्त नहीं बन सकता और हरकत ऐसी कि कोई दुश्मन भी वैसा ना करे. 5 अगस्त की रात भी ऐसा ही हुआ. पाक आर्मी और आतंकवादी एक साथ घुसपैठ करके आ गए, तब उनका मुकाबला करते हुए पांच जवानों ने अपनी शहादत दे दी. वतन पे निसार हो गये.