scorecardresearch
 
Advertisement

Patra Chawl Scam: राउत के घर से मिले 11.5 लाख रुपए, ईडी ने किए जब्त, देखें विशेष

Patra Chawl Scam: राउत के घर से मिले 11.5 लाख रुपए, ईडी ने किए जब्त, देखें विशेष

चर्चित पात्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना के सांसद संजय राउत पर ईडी का शिकंजा कस गया है, घर में करीब 9 घंटे की पड़ताल के बाद ईडी संजय राउत को अपने साथ ले गई. लेकिन राउत जब अपने घर से निकले तो उनकी भाव भंगिमा ऐसी थी मानों वो बताना चाह रहे हों कि वो किसी से नहीं डरते. चेहरे पर जरा सी भी शिकन नहीं थी. वो पहले हाथ हिलाते रहे, अभिवादन करते रहे फिर उन्होंने अपने गले में पड़ा हुआ गमछा निकाला और उसे इस अंदाज में लहराया कि मानों वो कह रहे हों कि उन्हें किसी तरह का खौफ नहीं है. देखें विशेष.

ED has found cash of 11 lakh rupees from Sanjay Raut. All the cash which is being recovered from his house is being seized. The biggest question is that will he be arrested or not. Watch Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement