रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की छवि एक साफ-सुथरे और ईमानदार नेता की है. लेकिन उनके भांजे विजय सिंघला का रेल रिश्वत कांड सामने आया, तो कई गड़े मुर्दे उखडऩे लगे. मामा मंत्री ने भांजे से तो किनारा कर लिया, लेकिन कई फर्म और कंपनियों में उनकी पत्नी, बेटे-बेटी और बहू की असरदार मौजूदगी तो कुछ और भी इशारा करती है.