यह वह संसंद है जिसे भारत की शान कहा जाता है और जो दुनिया भर में लोकतंत्र की एक मिसाल है. लेकिन गुरुवार को वे तमाम मान्यताएं खत्म हो गईं. यह दिन संसदीय लोकतंत्र के लिए एक काले दिन के रूप में याद रखा जाएगा. तेलंगाना का विरोध कर रहे सांसदों में से एक सांसद राजगोपाल ने नेताओं पर मिर्ची स्प्रे छिड़क दिया.