2012 में सौर तूफ़ान से तबाही का ख़तरा है, तो माया सभ्यता का कैलेंडर भी उसी साल धरती के अंत की भविष्यवाणी करके सबको डरा चुका है. कुछ जानकारों का दावा है कि प्लेनेट एक्स नाम का एक क्षुद्र ग्रह 2012 में धरती से टकरा सकता है.