प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. आतंकवाद पर दोनों नेताओं ने कड़ा रुख अपनाया. 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी गई. इसके अलावा अमेरिका ने भारत को F-35 स्टेल्थ फाइटर बेचने का प्रस्ताव रखा. इस मुलाकात से भारत-अमेरिका संबंधों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. पाकिस्तान इस घटनाक्रम से चिंतित दिखाई दे रहा है.