scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी जाल में फंस गए विजय माल्या!

मोदी जाल में फंस गए विजय माल्या!

देश को 9000 करोड़ की चपत लगाने वाले उद्योगपति विजय माल्या भारत की पकड़ में आते-आते रह गए. लेकिन बचने की उनकी मियाद काफी छोटी लगती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माल्या को पकड़ने के लिए ऐसा जाल बिछाया है कि देर-सबेर प्रत्यर्पण से उनको भारत आना ही होगा. ये दूसरी बात है कि फिलहाल उनको जमानत की राहत लंदन के एक कोर्ट से मिल गई है.

Advertisement
Advertisement