scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: मेरा बाप नेता है!

विशेष: मेरा बाप नेता है!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉग लिखकर वंशवाद पर वार किया है. नाम तो नहीं लिया लेकिन वंशवाद का तीर सबसे ज्यादा नेहरू गांधी परिवार की छवि पर चुभता है. प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि परिवारवाद ने ही देश में तमाम संवैधानिक संस्थाओं को तबाह किया. लेकिन बात परिवारवाद पर ठहरी तो बीजेपी भी कांग्रेस से कम नहीं है.

PM Narendra Modi launched a sharp attack on the Congress as he wrote in his blog that in 2014, people of the country voted decisively for 'honesty over dynasty'. PM Modi urged people to vote wisely ahead of Lok Sabha 2019 polls. He listed out the contributions of the NDA government since 2014.

Advertisement
Advertisement