वी से वडोदरा, वी से वाराणसी और वी से विक्ट्री भी. विक्ट्री तो वडोदरा और वाराणसी दोनों जगह से मिली. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुना वाराणसी को. मोदी ने वडोदरा सीट छोड़ दी है और वे वाराणसी से ही सांसद बने रहेंगे. इस तरह बन गए पीएम गंगा किनारे वाला.