1970 के दशक में सलीम-जावेद की जोड़ी ने अमिताभ के लिए ऐसे-ऐसे डायलॉग लिखे, जिससे बिग बी की इमेज एंग्री यंग मैन की बनने लगी. इसी लकीर को पकड़कर जाने-माने शायर निदा फाजली ने अमिताभ को सलीम-जावेद के हाथों गढ़ा खिलौना बता दिया...और वो भी उसी तरह का खिलौना, जैसे कसाब को लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद ने गढ़ा था?