ऐसी मिसाल आपको शायद ही मिले कि शराब और दूध की नदियां एक ही घर से निकले, लेकिन भाई-भाई की लड़ाई मे जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के बड़े कारोबारी पॉन्टी चड्ढा ने इसे अंजाम तक पहुंचाया. शराब से शुरु हुए कारोबार का सिलसिला बच्चों के दूध और रियल एस्टेट से होते हुए बॉलीवुड की रंगीनियत तक पहुंचा. पॉन्टी का खजाना इतना बड़ा हुआ कि उसके वारिसों के पास है करीब पचास हजार करोड़ का साम्राज्य.