जयपुर में कांग्रेस के नेताओं की जमात तो जुटी थी 2014 के चुनावी चिंतन के नाम पर, लेकिन तीन दिन का ये मेगा शो राहुल गांधी के नाम से शुरू हुआ और खत्म भी हुआ उन्हीं के नाम पर. कांग्रेस अधिवेशन में बतौर उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भाषण देना था, लेकिन उन्होंने भावनाओं का ऐसा ज्वार उभार दिया कि कांग्रेस के आला नेताओं की आंखें छलक आईं.