रविवार की सुबह जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर इंडिया के विमान से नेपाल के लिए उड़ान भरेंगे. उस वक्त एक अनजाना सा रिश्ता भी भावनाओं की डोर पकड़ सबसे ऊंची उडान भरेगा. उस रिश्ते का मलमली रेशा नेपाल के नवलपरासी जिले से जुड़ता है, जहां प्रधानमंत्री मोदी के धर्मपुत्र जीत बहादुर ने आंखें खोली थी.
prime minister modi will go to nepal on sunday